Bharat Mein Petrol Pump khol kar Paise Kaise Kamaye

 Bharat Mein Petrol Pump khol kar Paise Kaise Kamaye:

आप सभी ने पेट्रोल पंप तो देखा ही होगा आप जानते हैं पेट्रोल पंप का बिजनेस एक बहुत ही मजेदार बिजनेस है और बहुत ही मोटे पैसे जनरेट करने वाला बिजनेस है बहुत ही कम लोग ऐसे हैं भारत में जो आज बिजनेस को करते हैं इस बिजनेस को करने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जो आज हम अपने इस आर्टिकल Bharat mein petrol pump khol kar paise kaise kamaye मैं आपको बताने वाले हैं



वैसे तो आजकल हर क्षेत्र में कंपटीशन बहुत है  लेकिन पेट्रोल पंप पर कैसा बिजनेस है जिसमें बहुत ही कम लोग करते हैं पर जो भी करते हैं मैं इसमें बहुत पैसा कमाते हैं

 आपको यह बिजनेस करने के लिए  किसी भी पेट्रोल पंप के ऑफिशल अन्य प्लेटफार्म पर जाकर रिक्वेस्ट डालना होता है और कुछ दस्तावेज लगाने पड़ते हैं इसके बारे में है आर्टिकल में कौन-कौन से दस्तावेज हैं जो जरूरी होते हैं

Criteria for Petrol Pump Business 

हम आपको यह बताना चाहते हैं गांव में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो उसके लिएयोग्यता यह है कि यदि आप ST SC  वर्ग से तो 10वीं कक्षा पास होने चाहिए और यदि आप उच्च श्रेणी क्या है और गांव  से हैं  तो 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए

 यदि आपके शहर में पेट्रोल पंप खोलना है तो उसके लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है भले ही आप किसी भी श्रेणी के भीतर आते हो और इन सभी चीजों के अलावा आपकी आयु 21 से 55 के बीच होनी चाहिए तभी आपको पेट्रोल पंप की फ्रेंचाइजी मिलेगी और उसके लिए आवेदन कर सकेंगे



इन्हीं के साथ-साथ आपके पास रोड के आसपास जमीन होनी चाहिए जो कि करीब 900 गज  से लेकर 950 गज  तक की हो और यदि आप नेशनल हाईवे क्या स्टेट हाईवे पर पेट्रोल पंप का बिजनेस  करना चाहते हैं  तो आपके पास 1400 गज  से लेकर 1800 गज तक की जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास यह जमीन नहीं है तो आप इसे किराए पर भी ले सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं

 आप नीचे दिए गए पेट्रोल पंप में से किन्ही की भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं  भारत में जो कंपनियां अपनी वेबसाइट पर  फ्रेंचाइजी के रिगार्डिंग बताती है उनके नाम है HPBharat Petrol, Indian Oil, Reliance Petrol.

आप इन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर एडवर्टाइजमेंट को थ्रू पेट्रोल पंप के बिजनेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं ताकि आपको उसे पेट्रोल पंप की फ्रेंचाइजी मिल सके

 अब हमने एलिजिबिलिटी तो जान ली पर आपके दिमाग में अभी यह प्रश्न रहा होगा की पेट्रोल पंप के बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट कितना लगेगा आर्टिकल में कोई है बताएंगे

Petrol Pump Business me kitna Investment lagega?

यदि हम इन्वेस्टमेंट की बात  करें तो भारत में पेट्रोल पंप का बिजनेस खोलने के लिए  लगभग 20 से 50 लाख तक की लागत लग सकती है और यदि और भी सुविधा अपने कस्टमर को देना चाहते हैं तो यह लागत और भी ऊपर जा सकती हैं करोड़ में

 हमें उम्मीद है की आपको आपके सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा हमारे इस आर्टिकल Bharat Mein Petrol Pump khol kar Paise Kaise Kamaye में हमारे तेरे को पढ़ने का धन्यवाद इसे उन सभी लोगों तक पहुंचाएं जो पेट्रोल पंप का बिजनेस शुरू करने के इच्छुक हो.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने