Honda Elevate Price In India, Milage, photo, and Features: होंडा एलिवेट की भारत में प्राइस, माइलेज, फोटो और फीचर्स



Honda Elevate Price: अगर आप होंडा कंपनी की कारों में इंटरेस्ट रखते हैं और अगर आप नई कारों के बारे में जाने में इंटरेस्ट रखते हैं, और यदि आप कोई न्यू कर लेने का सोच रहे हैं, तो आपके मन में इस कार के प्राइस और अन्य फीचर्स क्या-क्या होंगे यह प्रश्न जरूर होगा. तो चलिए हम इस आर्टिकल के थ्रू आपको यह सब बताते हैं. 

आपके सभी प्रश्नों का उत्तर इस आर्टिकल के थ्रू दिया जाएगा जिसके कारण आप यहां आए हैं और आपको इस कार के अन्य इंर्पोटेंट फीचर्स भी इसी आर्टिकल में बताए जाएंगे जिन्हें आपको कहीं और देखने की जरूरत नहीं है.

Honda Elevate Car price in India 2024

यदि आप Honda Elevate Car को खरीदने का सोच रहे हैंतो आपको इसका प्राइस जानना बहुत जरूरी है ताकि आप यह डिसाइड कर सकें कि यह कर के लिए आपको कितना बजट लगेगा. इसकी कीमत 11लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए तक की एक्स शोरूम प्राइस जाती है . और अन्य टैक्स वगैरा मिलकर  लगभग 16लाख 42हजार रुपए तक की जाएगी. अब तक आपकोयहां तक पढ़ कर इस कार का प्राइस पता चल गया है. 



Post Name
Honda Elevate Price In India, Milage, photo, and Features: होंडा एलिवेट की भारत में प्राइस, माइलेज, फोटो और फीचर्स
Car NameHonda Elevate Car
Car Price16.42 Lakh
Engine1.5 L Petrol Engine
Max Power119 BHP
Max Torque145 NM
Transmission6 Speed Manual Gearbox & CVT Automatic Transmission
Breaking SystemABS


Honda Elevate Engine(Petrol or Diesel)

यह कर आपको साथ वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका बेस वेरिएंट लिवेट एसवी बेस मॉडल है और होंडा एलिवेट जेडएक्स सीवीटी टॉप मॉडल है।
इसमें आपको 1.5L का पेट्रोल इंजन मिलेगा. तो अब तक आपको Honda Elevate Car के वेरिएंट और इंजन के बारे में पता चल गया है.


Honda Elevate Design

अगर आप Honda Company की Honda Elevate car खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको इसके डिजाइन के बारे में भी प्रश्न होगा. हम आपको बताना चाहेंगे की आपको इस कर में बड़ी ग्रिल्स, स्टाइलिश हैंड लैंसेज, LED DRLs , और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मिलेंगे. और इसी के साथ आपको 10.25 inch की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिलेगी. तुमने अभी तक इस कर के डिजाइंस के बारे में भी जान लिया है.

Honda Elevate Power and Torque


तो अगर आप इस कर को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको इस कर की पावर के बारे में भी जानकार हैरानी होगी कि यह कर आपको 119bph के साथ मिलेगी. जो की काफी की पावरफुल है. 

तो आपको हम यह भी बता दे कि इस कर में आपको 145 NM का टॉक मिलेगा. तो यदि आप Honda Elevate car को खरीदने का सोच रहे हैं तो हमने आपको उसकी पावर और टॉक के बारे में यहां तक बता दिया है.



Honda Elevate Gearbox or CVT Automatic Transmission


यदि आप Honda Elevate car को खरीदने का सोच रहे हैंतो आपके मन में यह प्रश्न भी होगा कि इसमें गियर बॉक्स होगा या CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन. तो यहां हूं आपको यह बता दे कि इसमें आपको एक पैकेज मिलेगा जिसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों मिलेंगे.




इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके पास बहुत सारे प्रश्न होंगे Honda Elevate car को लेकर, पर इसको पढ़ने के बाद हम उम्मीद करते हैं आपके सभी क्वेश्चन का आंसर आपको मिला हो.

जिस आशा के साथ आप यह लेख पढ़ने आये थे वह आशा अवश्य पूरी हुई होगी। यदि आपके पास इस संबंध में कोई अन्य प्रश्न है, तो आप बिना किसी समस्या के हमसे सलाह ले सकते हैं।




FAQs: Honda Elevate Price In India

What is the price of Honda Elevate in India? 

Honda Elevate price in India starts from ₹11 57 900.


What is the mileage of Honda Elevate? 

The mileage offered by the New Honda Elevate SUV is 16.92 km/l* in (CVT) and 15.31 km/l* in (MT).


Is Honda Elevate available in diesel version in India? 

No, Honda Elevate is not available in diesel version.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने