Nithin Kamath : हाल ही में Nithin Kamath को आया stroke, उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर आकर इसके कारण बताएं, और खुद की फिटनेस पर ध्यान देने वाले ने बताया कि लगभग 6 महीने लगेंगे रिकवर होने में, लिए हम आपकोउनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं, जिससे आपको यह पता चलेगा की कैसे एक ₹8000 कमाने वाला अरबपति बना.
![]() |
Nithin Kamath gave updates on his health as well. (image: @nithinkamath/instagram) |
Nithin Kamath, Zerodha जैसी बड़ी ब्रोकरेज फॉर्म के फाउंडर है जिनके बारे में आप और हम सभी जानते हैं.
पर क्या आप यह जानते हैं की निखिल ने यह अरबपति बनने का सफर कैसे तय किया. आज हम आपको नितिन के बारे में वह सब बताएंगे जो आप सब उनके सफर में नहीं. जानते हैं आपने उनका नाम तो सुना हैपर उनकी जर्नी के बारे में आज हम आपको बताएंगे.
Zerodha ki shuruwat:
₹8000 महीने की सैलरी से लेकर जीरोधा तक का सफर. 2005 में नितिन ने अपनी एडवाइजरी फॉर्म की शुरुआत की थी, फिर जब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने फ्री ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, फिर नितिन ने अपने भाई निखिल के साथ मिलकर एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म शुरू कर दिया, यह साल 2010 था और जीरोधा की शुरुआत.
nithin kamath age and Date of birth
Nithin kamath का जन्म Shivamogga, Karnataka, India मैं हुआ था. वे 5th October, 1979 को पैदा हुए थे. और उनकी उम्र 44 वर्ष है. तो अब आप नितिन की उम्र औरवृद्ध के बारे में जानते हैं. आगे हम आपको नितिन की नेटवर्थ और उनके फैमिली के बारे में बताएंगे.
nithin kamath net worth
देश के सबसे अमीर लोगों में से एक nithin kamath है. उनकी net worth हाल ही में forbes ने बताइए की $5.4B USD है. तो अब तक आपको नितिन की net worth के बारे में भी पता चल गया है, हमारे इस पोस्ट से.
Nithin Kamath Family:
Nithin Kamath की फैमिली में उनके भाई जिनके नाम U.R Kamath, उनके पिता जिनका नाम Nikhil Kamath, उनकी माताजी जिनका नाम Revati, उनकी पत्नी जिनका नाम Seema Patil है, यह सब नितिन की फैमिली मेंबर्स हैं, अब आप इस पोस्ट के माध्यम से नितिन की फैमिली के बारे में भी जानते हैं.
आशा है की आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा, इसे और लोगों तक भी शेयर करें, और यदि कोई और जानकारी होता हमें कमेंट करके जरूर बताएं .