फिर से भारतीय बाजार में अपने लग्जरी सेगमेंट की कारों को लेकर फोर्ड कंपनी आएगी, अपने New Ford Endeavour को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च किया जाएगा।
तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर यह कार भारत में कब आएगी। इस कार के अंदर आपको क्या खास फीचर्स मिलने वाले हैं तो आइए बिना देर किए जानते हैं इस कार के बारे में।
![]() |
Ford Endeavour |
Ford endeavour price in India
कार की बात करते समय सबसे पहले हमारे मन में उसकी कीमत को लेकर सवाल जरूर वह रहता है। तो मैं आपके इस ब्लॉग में बता दूं कि नई फोर्ड कार की कीमत करीब 60 लाख रुपये होगी, जो एक लग्जरी कार के जितना वह दिखेगा क्योंकि नई लॉन्च कार लग्जरी सेगमेंट को टारगेट करेगी भारत में
पहले की अगर बात करें तो इस कार की कीमत लगभग 30 लाख रुपये थी, ऑन रोड कीमत एक्स-शोरूम थी, लेकिन अब इसकी कीमत बड़ी हुई देखी जा सकती है नए फीचर्स और आराम के साथ।
New Ford Endeavour Launch Date
अब कीमत की बात जानकर आपके मन में इसकी लॉन्च डेट को लेकर भी कई सवाल आएंगे, तो आपको ये बता दें कि इसकी लॉन्च डेट अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये कार हमको 2025 तक इंडियन मार्केट में देखने में मिल सकती है और जो भी इसको खरीदना चाहता है उसको काफी लंबी वेटिंग लिस्ट में आना पड़ेगा क्योंकि इस कार का इंतजार काफी लोग कर रहे हैं।
Ford Endeavour Car Features
Post Name |
New Ford Endeavour Price in india, Mileage, Specifications & launch date |
Car |
Ford Endeavour |
Mileage |
15 Km |
Price |
60 Lakh |
Launch Date |
2025 |
Gear system |
Manual/ Automatic |
Fuel Type |
Petrol / Disel |
air bag |
6 |
Ford Endeavour mileage
इतना सब जाने के बाद आपके दिमाग में इसकी माइलेज को लेकर भी सवाल पूछा जाएगा कि ये लग्जरी कार आखिर कितना माइलेज देगी?
तो मैं आपको बता दूं कि इस कार की माइलेज 15 किमी है, देखने को मिलेगी जो कि बहुत बढ़िया है और आपकी कार की कीमत के अनुसार बहुत सी कारों को पीछे छोड़ने का दम रख रही है।
New Ford Endeavour |
New Ford Endeavour engine
कोई भी कार खरीदे ने पहले, आपको इसके इंजन के बारे में पता होना चाहिए। इस नई फोर्ड एंडेवर के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 2.02 लीटर टर्बो डीजल मिलेगा। इसके साथ ही आपको 3 लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन भी दिया जाएगा. आइए बात करते हैं नई फोर्ड एंडेवर 2025 के गियरिंग सिस्टम के बारे में।
इस कार के साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल गियर मिलेंगे। अगर हम ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की बात करें तो हमको इसमें 10 साल तक का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा और अगर आपको ऑफ-रोडिंग करना पसंद है तो इस कार के अंदर आपको 2D भी दिया जाएगा, इतना ही नहीं आपको इसकी सुविधा भी दी जाएगी 4WD का. जिसके चलते अगर आपको ऑफ-रोड ड्राइव करना पसंद है तो आप इस कार से अपना शो पूरा कर सकेंगे।
New Ford Endeavour Design
नई फोर्ड एंडवेंचर कार का डिजाइन इस बार बहुत अलग है और लेटेस्ट बनाया जा रहा है, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह टैक्स लैंडर फ्रेम आर्किटेक्चरल डिजाइन पर लगने वाला है और इस डिजाइन की वजह से ज्यादातर लोग आकर्षित होने वाले हैं इस टैक्स को देखने के बाद इसकी ओर.
Summary
इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने से पहले आपके मन में नई फोर्ड एंडेवर 2025 कार के बारे में कई सवाल होंगे, लेकिन यहां तक आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन में कई सवाल होंगे। वो सभी सवाल खत्म हो गए, हमें उम्मीद है कि जिस उम्मीद के साथ आप ये आर्टिकल पढ़ने आए थे वो उम्मीद पूरी हुई होगी. अब आपके मन में इस बारे में कोई सवाल नहीं होगा.
FAQ : Ford Endeavour
When will New Ford Endeavor be launched in India?
This car will be launched in India within 2025.
How much will the new Ford Endeavor car cost?
The price of this car is going to be Rs 60 lakh.
What will be the engine of New Ford Endeavor?
To know about this please read the article.